ग्रामीणों का घर पहुँच बैंक बनी दिव्यांग बैंक सखी शीला नायक
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिव्यांग बैंक सखी सुश्री शीला नायक का हौसला तोड़ने में नाकाम रहा। शाजापुर जिले की जनपद मोमन बडोदिया के गाँव गोलाई में दिव्यांग शीला ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर पहुँचा रही है। लाक डाउन के चलते बैंको में लेनदे…
किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि कोरोना संकट के साथ ही इन दिनों हुई बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। 'मैं तुरंत आपके बीच नहीं पहुँच पा रहा हूँ, परंतु सरकार आपके साथ है। संकट की इस घड़ी में सरकार आपकी हरसंभव म…
मुख्यमंत्री द्वारा शराब दुकानें तत्काल बंद कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरेप्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जायें। उन्होंने कहा है कि कोई भी शराब दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को सहायता कोष के लिये चैक भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को विन्ध्याचल डिस्टलरीज प्रबंधन ने प्रदेश में कोरोना से बचाव कार्यों में सहयोग स्वरूप 10 लाख रुपये का चैक मंत्रालय में भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग और डिस्टलरीज के डॉयरेक्टर श्री अनन्य खन्ना और मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री संजीव खन्ना उपस्थित थ…
एक दिन में 1099.7 लाख यूनिट बिजली का रिकार्ड उत्पादन
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी ने अपने पुराने सभी उत्पादन रिकार्डों को पीछे छोड़ते हुए 18 फरवरी को 1099.7 लाख यूनिट दैनिक ताप विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है। यह अब तक का एक दिवसीय सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादन है। इसके पूर्व 25 मार्च 2019 को 1074.5 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया था। ऊ…
भविष्य की पुलिस हथियारों के बजाए प्रौद्योगिकी से सुसज्जित होगी
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रौद्योगिकी के अधिकाधिक उपयोग से भविष्य की पुलिस फोर्स हथियारों के बजाए प्रौद्योगिकी उपकरण से सुसज्जित होगी। इसलिए अभी से पुलिस को नई-नई प्रौद्योगिकी से परिचित होना होगा और उन्हें अपनाना सीखना होगा। राज्य सरकार पुलिस बल को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सह…